दोस्तों आज मैं बताऊंगा क्यों गणेश चतुर्थी पुरे भारत में मनाई जाती है ।।
गणेश चतुर्थी इसलिए मनाई जाती है क्यों की उस दिन भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था इस दिन को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है पुरे देश में धूम धाम से गणेश जी की मूर्ति का स्थापना के साथ इस उत्सव का आयोजन किया जायेगा लेकिन क्या आप जानते है महीने की किसी भी चतुर्थी के दिन चाँद देखना असुभ माना जाता है कोई भूल के भी इस दिन चन्द्रमा को देख लेता है तो उसे झुटे आरोपो का सामना करना पड़ सकता है इसके पीछे एक घटना जुडी है पुराडो के मुताबिक एक बार गणेश जी को चंद्रलोक से भोज का आमंत्रड आया गणेश जी को मोदक खाना बहुत पसंद था इसलिए उनका ध्यान मोदक पे ही था गणेश जी ने वह जी भर के मोदक खाये और वापस लौटते समय बहुत से मोदक साथ भी लाये मोदक बहुत ज्यादा थे जो उनसे संभाले नहीं गये उनके हाथ से मोदक गिर गये जिसे चंद्रदेव देख गये जिससे चंद्रदेव ने अपनी हंसी नहीं रोक पायी चंद्रदेव को हँसता हुआ देख के जिससे गणेश जी गुस्से में आ गये क्रोध में आके उन्होंने चंद्रदेव को सराफ दे दिया जो भी उनको देखेगा उनपे चोरी का कलंक लग जायेगा साथ ही चन्द्रमा को सराफ दे दिया की आज से काले हो जाओगे तबसे ऐसी मान्यता है कि भाद्रपद मास के सुकल पच्छ की चतुर्थी के दिन जो भी कोई चाँद के दर्शन करेगा उसपे झूठा आरोप लगेगा इसलिए भादो महीने की शक्ल चतुर्थी को चाँद के दर्शन नहीं करने चाहिए ।।।
0 comments: